हनी सिंह और अक्षरा के कार्यक्रम में जमकर चली कुर्सी
जौनपुर में अयोजित गणेश उत्सव के कार्यक्रम में हनी सिंह और अक्षरा सिंह के परफोरमेंश के दौरान जमकर हंगामा हुआ। गणेश उत्सव में अक्षरा सिंह के "हमरी चुनरिया बा झलकौवा" जैसे भोजपुरी गीत और हनी सिंह के "लूंगी डांस और दिल चोरी सादा हो गया की करिए की करिए" पर लोगों ने जमकर कुर्सियां चलाई। इस दौरान मैदान में कुर्सियां हवा में उछलती नजर आई। पब्लिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भी लाठियां भजनी पड़ी। बता दे की टीडी कालेज के मैदान ने तीन दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, IAS अभिषेक सिंह द्वारा कराया गया है जिसमे बॉलीवुड के सितारे भी शिरकत करने पहुंच रहे है।