कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का विपक्ष के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान। सांसद ने कहा विपक्ष बिना दूल्हे की बारात जैसा है। अभी तक वह अपना नेता और संयोजक नहीं चुन पाया। जिस दिन विपक्ष अपना संयोजक चुन लेगा तो पूरी तरीके से गठबंधन टूट जाएगा।
ओवैसी के (मोदी देश के चौकीदार बन रहे हैं लेकिन चीन आंखे तरेर खड़ा है) बयान पर सांसद बृज भूषण ने किया पलटवार। बोले अगर चीन के सैनिक सीमा पर खड़े है तो भारतीय सैनिक भी सीमा पर खड़े हैं। पहले जैसा भारत नहीं है, बहुत बदलाव हुआ है। भारत के पास किसी भी संसाधन व मनोबल की कमी नहीं है।
वही वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि इस क्रम के टूटने का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ है। पहले वन नेशन वन इलेक्शन पर काम हुआ था। उनकी सरकार में कई बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुके हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कानून बनने में बहुत समय है। लेकिन चर्चा तो की जा सकती है। लेकिन विपक्ष चर्चा आखिर क्यों नहीं करने दे रहा है।