Type Here to Get Search Results !

अपनी ही सरकार में बेबस हुए विधायक जी,वजह जानकर लोग कर रहे तारीफ

 अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक।


-उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में भगवंतनगर विधानसभा से विधायक आशुतोष शुक्ला के कार्यक्षेत्र में रूपपुर- जोरावरपुर मार्ग पर ही पिछले करीब 10 माह से टूटी पड़ी पुलिया का निर्माण न होने से वह नाराज हो गए। इस मार्ग से गुजरते समय आज विधायक पुलिया पर धरने पर बैठकर और उन्होंने कहा मैं बहुत दुखी हूं सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने निर्माण नहीं कराया 6 माह बाद लोकसभा चुनाव है जनता के बीच कैसे जाएंगे। 


शांत ढंग से धरने पर बैठे विधायक भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि यह पुलिया पिछले आठ नौ महीने से खराब है। एक माह पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह उनका फोन कर अवगत कराया था क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाया जाये। लेकिन उन्होंने अवगत कराया कि यह उनके विभाग में नहीं आती है 15 दिन बाद दोबारा अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में है विधायक ने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों की जानकारी मांगी निर्माण कार्य शुरू करने की बात। आज मैं जब इसी मार्ग से फिर तो अधिशासी अभियंता से वार्ता की तो उन्होंने बताया पुलिया बन रही है इसी मार्ग से मैं गुजर रहा था तो जमीन पर कोई भी कम होता नहीं पाया गया।मैं कोई ना धरने पर बैठा हूं ना मैं कोई प्रदर्शन पर बैठा हूं मैं अभी ढाई तीन घंटे पहले यहां से निकल रहा था एक पांडे जी हैं उनका एक्सीडेंट हो गया था तो मैं वहां जा रहा था एक्सियन शैलेंद्र कुमार सिंह सिंचाई खंड के एक्सियन उनको मैंने फोन लगाया चुकी उनको डेढ़ महीने पहले इसी विषय पर फोन लगाया था की पुलिया का अभी तक निर्माण नहीं हुआ फिर एक महीने बाद फोन लगाया फिर उन्होंने कहा कि हमें 15 दिन का समय दे दीजिए आज जब हमने मिलाया उन्होंने कहा की पुलिया का निर्माण हो गया पुलिया निर्माण जरा कमरे में नीचे देख लीजिए तो हम वहां से आकर रास्ता आवा गमन चालू रहा मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं आवा गमन कभी बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि एम्बुलेंस निकलती है जो निर्माणा धीन दिन पुलिया है उसे पर शांतिपूर्वक बैठ गया मैंने कहा जब तक सिंचाई भाग के अधिशासी अभियंता नहीं आ जाएंगे मैं यहां से नहीं हटूंगा ढाई घंटे बाद हमसे बताया कि उन्नाव में हूं इस शहर में रहे क्योंकि नियम है कि शहर में रहे थे वह लखनऊ में लखनऊ से ढाई घंटे में यहां पर उपस्थित हुए उन्होंने आश्वासन दिया है उनसे मैंने हाथ जोड़कर कहा कि मेरे चालू कर दो नहरे भी नहीं चालू है नहरे हमारी दोनों बंद हैं और पुलिया भी बंद है किसान ट्रे त्राहि कर रहा है मुझे 6 महीने बाद चुनाव में जाना है इस ढंग से क्षेत्र जनता हमें कैसे वोट देगी अगर जनता के हित की बात नहीं करेंगे तो जनता के साथ किसी भी स्थिति में विधायक रहूं ना रहूं जनता के साथ रहूंगा चुनाव जनता ने जिताया है मैं पार्टी के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं ना क्षेत्र की जनता के साथ धोखा कर सकता हूं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad