आईपीएस के तबादले पर रो पड़ी महिला पुलिस कर्मी, गले लगकर रोई पुलिसकर्मी
अधिकारियों के तबादले तो होते रहते है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी होते है जो अपने स्टाफ के साथ शहर के लोगों के दिल पर भी छाप छोड़ जाते है। ऐसी ही एक महिला आईपीएस अधिकारी का जब तबादला हुआ तो पुलिसकर्मी रो पड़ी।
आईपीएस रवीना त्यागी पिछले तकरीबन 3 साल से कानपुर में तैनात थी। 7 माह पहले उनको डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गयी। यह जिम्मेदारी काफी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि कानपुर ट्रैफिक के मामले में सालों से बदहाल है। रवीना त्यागी ने डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने के बाद शहर में अभूतपूर्व परिवर्तन किए जिसके बाद मात्र 7 माह में कानपुर के ट्रैफिक पटरी पर आ गया था।
दो दिन पहले शासन द्वारा किये गए तबादले में रवीना त्यागी का नाम भी था। उनके फेयरवेल में महिला पुलिस कर्मी ने "सूना है मन.....मत जाओ मैडम, कहती है धड़कन" गाकर माहौल को गमगीन कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी रोने लगी तो रवीना त्यागी ने उसको गले लगा लिया।