किन्नर की 2 करोड़ की संपत्ति जप्त।
यूपी के सीतापुर में डीएम के निर्देश के बाद काजल किन्नर की 2 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। काजल किन्नर पर आरोप है कि वह नाबालिक बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगवाती थी। पुलिस ने भिक्षावृत्ति से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई की है । जप्ती करण की कार्रवाई में आरोपी काजल किन्नर के तीन प्लाट दो चौपहिया गाड़ी एक स्कूटी व बाइक सहित बैंक के खाते को जप्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की है । यह कार्रवाई अटरिया पुलिस ने की है। वही इस मामले पर सीओ सिधौली शोभित कुमार का कहना है डीजीपी महोदय के निर्देशानुसार अपराधियों द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काजल किन्नर जो गांधीनगर थाना सिधौली के निवासी है। इसके द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर नाबालिक बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगवाई जाती थी। थाना अटरिया पुलिस ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई उनकी संपत्ति को जप्त किया है।