Type Here to Get Search Results !

बाहुबली के एक दांव से चित्त हुआ पहलवान, छोड़ने की लगाने लगा गुहार

बाहुबली एमएलसी विनीत सिंह ने पहलवान को किया सेकंडो में चित्त,विडियो वायरल


मिर्ज़ापुर: बाहुबली व मिर्ज़ापुर-सोनभद्र एमएलसी श्याम नरायन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.एक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में लड़ रहे पहलवान ने एमएलसी से हाथ मिलाया तो पहले अपना हाथ ही नही छुड़ा पाया,इसके बाद एमएलसी ने ऐसा दाव चला की चुटकियों में  पहलवान को ही चित्त कर दिया. पहलवान को चित्त होने पर जमकर दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे दर्शकों ने तालियां बजाई.जिगना प्राचीन हनुमान मंदिर गोनौरा गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का मामला।

पूर्वांचल के बाहुबलियों में गिनती होने वाले मिर्जापुर सोनभद्र एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के राजनीति दाव तो सभी जानते होंगे मगर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दाव लगाना बहुत कम ही लोग जानते होंगे आज हम आपको बाहुबली विनीत सिंह का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसको देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे राजनीति में पटकनी देने के साथ ही कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भी पहलवानों को चित्त कर देते हैं कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर मिर्जापुर जनपद में वायरल हो रहा है.एक कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिति के रूप में पहुचे एमएलसी विनीत सिंह से कुश्ती लड़ रहे पहलवान ने अपना हाथ मिलाया तो अपना ही हाथ पहले नही छुड़ा पाया पहलवान, जबकि विनीत सिंह केवल एक हाथ से पकड़े थे बोल रहे हैं और दबाओ,इसके थोड़ी देर बाद बाद विनीत सिंह ने अपने दोनों हाथ से पहलवान के दोनों हाथ को पकड़ कर चुटकियों में चित्त कर दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है।

दरअसल जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को जय हनुमान रामलीला एवं दंगल समिति गोनौरा के नेतृत्व में केला खाओ ,गुब्बारा फुलाओ ,लम्बीकूद और कुस्तीदंगल प्रतियोगिता में पहलावानो ने भाग लिया था.कार्यक्रम के मुख्य अतिथ एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने फीता काटकर पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया था. वायरल हो रहे वीडियो उसी समय का है. एमएलसी विनीत सिंह के पहलवान को पटकनी देने की वीडियो को लेकर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


कौन है बाहुबली विनीत सिंह


वाराणसी जनपद के चोलापुर गोला गांव के रहने वाले विनीत सिंह बसपा से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.2009 में बीएसपी के टिकट पर मिर्जापुर - सोनभद्र से एमएलसी चुने गए थे. दुबारा इस सीट पर 2016 के चुनाव में अपने बड़े भाई त्रिभुवन सिंह को चुनाव लड़ाया मगर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा से बड़े भाई त्रिभुवन सिंह हार गये थे.विनीत सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर 2 बार  थी अब विनीत सिंह का करीबी कहे जाने वाले राजू कनौजिया जिला पंचायत पंचायत अध्यक्ष हैं. विनीत सिंह वर्तमान में बीजेपी से मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad