Type Here to Get Search Results !

भूख हड़ताल पर बैठे सैकड़ो परिवार, नहीं ले रहा कोई सुधि

 भूख हड़ताल पर बाढ़ प्रभावित सैकड़ो परिवार


 पीलीभीत में शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित सैकड़ो परिवारों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल पर बैठे सैकड़ो परिवारों ने शासन प्रशासन से बाढ़ का उचित समाधान करने की गुहार लगाई है वही समाधान न होने तक भूख हड़ताल पर बैठकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। और इस दौरान होने वाली किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार शासन और प्रशासन को ठहराया है।

 दरअसल सन 1971 में बांग्लादेश से आकर पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के चंदिया हजारा में शारदा नदी किनारे आकर बसे सैकड़ो परिवार वर्षों से शारदा नदी में आने वाली बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। क्योंकि बरसात के दिनों में हर साल शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से होने वाले भूमि कटान में किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन शारदा नदी में समा जाती है वहीं शारदा नदी किनारे बसी बस्तियां भी पानी में डूब जाती हैं। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां बसे सैकड़ो परिवार शासन प्रशासन स्तर पर इसके समाधान की गुहार लगाते हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है अब इस क्षेत्र के लगभग 600 परिवारों ने समाधान न होने तक भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है और इस दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की बताई है। लोगों का कहना है पिछले 2 महीने से शारदा नदी के विकराल रूप के कारण लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसमें लोगों की सारी फैसले नष्ट हो चुकी हैं बस्तियों में पानी भरा हुआ है और प्रशासन की ओर से कोई भी राहत नहीं मिल पाई है जिस वजह से आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad