वाराणसी में नया स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर होगा। स्टेडियम का डोम डमरू जैसा होगा। फ्लड लाइटें त्रिशूल जैसी होंगी और प्रवेश द्वार का डिजाइन बेलपत्र जैसा होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां तैयारियां जोर-जोर से चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में नए स्टेडियम की खुशी में लोग झूमते नजर आ रहे हैं । वाराणसी के लोगों का कहना है की वाराणसी में बनने वाला नया स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर बनेगा, जो पूरे विश्व में सनातन धर्म को और मजबूत करने का कार्य करेगा । स्थानीय लोगों का कहना है की विश्व स्तर पर यह स्टेडियम खूब नाम कमाएगा और वाराणसी को एक नई पहचान मिलेगी ।
