आज विकासखंड बनकटी के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। उसी क्रम में संविलियन विद्यालय बनकटी पर शिक्षक दिवस मनाया गया सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी, बनकटी अरुण कुमार यादव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बनकटी अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों द्वारा केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, बनकटी अरुण कुमार यादव ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अभय सिंह यादव ने अपने संबोधन मैं कहा कि एक शिक्षक केवल बुद्धि नहीं बल्कि दिलों को भी आकार देते हैं । समाज में सभी के लिए बिना किसी भेदभाव के शिक्षा व ज्ञान की ज्योति जलाने वाले सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा संघ के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बनकटी संतोष कुमार वैश्य ने राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल को उपहार देकर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। संघ के संरक्षक रामचंद्र शुक्ल, संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान, कृष्ण बिहारी पांडे, शैलेंद्र पाल, राजेश सिंह, मोहम्मद कामरान, अनिल यादव, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय दयानत जाकिरा खातून उपस्थित रहे।