UP रोडवेज के अवध बस डिपो में टिकट घोटाला
6.50 लाख रुपये के टिकट गायब, 3 पर गिरी गाज
डिपो के बैग कक्ष से 10 गड्डी मैनुअल टिकटों की गायब
यूपी राज्य परिवहन निगम के अवध बस डिपो का प्रकरण है
रोडवेज बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से बनाता है टिकट
कंडक्टरों को मैनुअल बनाए जाने वाले टिकट भी दिए जाते हैं
मशीन खराब होने की स्थिति में टिकट बनाए जा सके
29 जुलाई को डिपो के बैग कक्ष से टिकटे हुई थी गायब
31 अगस्त को मामला हुआ था उजागर
जब टिकटों की संख्या कम पाई गई
6 सितंबर को मामले में की गई थी जांच
जांच रिपोर्ट आने के 3 दोषी कर्मियों को किया गया निलंबित
डिपो के 2 बस कंडक्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव और अनुज मिश्र के अतिरिक्त लिपिक राजेश श्रीवास्तव निलंबित
