कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा घोसी उपचुनाव हम हारे नहीं दारा सिंह को जनता नहीं की पसंद सपा की पहले भी थी यह सीट
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे मिर्जापुर. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक. पत्रकारों से बात करते हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि हम चुनाव नहीं हारे हैं समाजवादी पार्टी के पास पहले भी यह सीट थी. दारा सिंह चौहान को जानता नहीं पसंद किया. साथ ही देश के चुनाव का परिभाषा भी बता दिया कहां लोकसभा विधानसभा और उपचुनाव सब अलग-अलग तरीके से होते हैं.ओम प्रकाश राजभर के कहने पर मंत्री बनने का निर्णय नहीं होता है शीर्ष नेतृत्व फैसला लेता है.G20 का मेजबानी हमारे देश को मिला है यह सौभाग्य की बात है.इस सम्मेलन में बड़े-बड़े देश शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद पहुचे जनपद मिर्ज़ापुर के सिटी क्लब परिसर में उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की साथ ही मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा चुनाव जो होता है देश मे हार जीत का होता है. लोकसभा का जो चुनाव केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद विकास पर होता है,हम किस स्थान पर जा रहे हैं हमने सभी लोगों के लिए कितना सोचा है। जो विधानसभा का चुनाव होता है मुख्यमंत्री के चेहरे पर और प्रशासन और विकास पर होते हैं.वही जो उपचुनाव होते हैं इससे न सरकार बनने का न हटने का होता लोकल चेहरे और समीकरण का होता है.आज के दिन दारा सिंह का जो चेहरा था वह लोगों ने नहीं पसंद किया. समाजवादी पार्टी का सीट था अंतर इतना है कि हम लोग समाजवादी पार्टी से छीनने में नाकाम रहे. 2022 में भी सपा के पास था आज भी उनके पास हैं. मैं चुनाव हार नहीं हूं मैं छीन नहीं पाया हूं. हारे तो हम 2022 में भी थे।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से पत्रकारों ने सवाल किया कि ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि हम मंत्री बनने जा रहे हैं जबकि चुनाव को हरा दिया है इसको लेकर उन्होंने कहा किसी को कहने से कुछ नहीं होता है सब सिस्टम से होता है शीर्ष नेतृत्व इस लायक समझता है वह फैसला लेगा है.वही देश में हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर कहा G20 में हमारे देश को मेजबानी मिला है विश्व के ऐसे अमीर देश जो दुनिया को चलाते टेक्नोलॉजी में देते हैं विकास देते हैं उनके बीच भारत भी शामिल हो गया है. तो हम लोग सौभाग्यशाली है भारत एक बार फिर सोने का चिड़िया बनने जा रहा है।