जलते अंगारों पर चलकर दुसाध जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति होने का दिया सबूत
यूपी के संतकबीर नगर जिले से पिछले 12 दिनों से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दुसाध समाज के सैकड़ों लोग अनिश्चित कालीन धरने पर है, लेकिन इस धरने का जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है। इससे नाराज आज दुसाध समाज के सैकड़ों लोगों ने जलते अंगारों और तलवार की धार पर चलकर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वहीं, इन्होंने जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए राह देवता की पूजा कर अनुसूचित जाति होने का प्रमाण भी दिया।
आपको बताते चलें कि दुसाध समाज के सैकड़ों महिला और पुरुष डीएम कार्यालय के पीछे धरना स्थल पर पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर है। आरोप है कि शासन स्तर से दुसाध समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में घोषित होने का निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन संतकबीर नगर जिला प्रशासन दुसाध समाज का न रिपोर्ट लगा रहा है और न ही अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर रहा है। इससे ही नाराज होकर दुसाध समाज के सैकड़ों लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन 12 दिन तक इस धरने का जिला प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो दुसाध समाज के लोगों ने धरने के 13 दिन प्रशासन से नाराज होकर उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए अपने इष्ट देवता राह बाबा की पूजा की और जलते हुए अंगारों पर चलकर अनुसूचित जाति होने का सबूत भी दिया। इतना ही नहीं लोगों ने तलवार की धार पर भी खड़े होकर भी लोगों ने अपने पूजा के तरीकों से खतरनाक करतब भी दिखाए। वहीं इसकी भनक जिला प्रशासन को लगता ही सदर एसडीएम शैलेश दुबे और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिला प्रशासन और पुलिस वालों ने उन्हें तलवार पर खड़े होने से रोक लिया। फिलहाल, दुसाध समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन और भी आगे तक जाएगा।