MP/MLA कोर्ट में पेश हुए अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी पर दर्ज हैं बगैर परमीशन के जनसभा करने का मुकदमा
2014 में कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर किया था जनसभा
चकरघट्टा थाने की पुलिस ने कोर्ट में दायर किया है अफजाल के खिलाफ चार्जशीट
आईपीसी एक्ट 171(ज), 188, लोकप्रतिनिधित्व की धारा 127(2) दाखिल हुए चार्जशीट
8 सितंबर को MP/MLA कोर्ट ने निर्धारित किया मामले की अगली सुनवाई
अफजाल के आने की सूचना पर छावनी में तब्दील रहा कोर्ट परिसर
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई है अफजाल
मीडिया के सवालों से भागते नजर आए अफजाल