अनोखा चोर चोरी करने के बाद अपनी चप्पल लेने दोबारा वापस आया तो चप्पल लेने के चक्कर में पकड़ा गया।
लोगों ने रस्सी से बांध कर जमकर पीटा साथी फरार
मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में तीन चोर घर की दीवार कूदकर घर में घुसे थे वो चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी करके घर निकलने के बाद जैसे अपनी कामयाबी से खुश हुए तभी एक चोर को ध्यान आया कि उसका चप्पल तो घर के अंदर ही छूट गए है तो एक चोर जल्दी से भागकर वापस आया और चप्पल उठाकर जाने लगा तभी लोगों की नजर उसपर पड़ गई और वो मौके पर पकड़ा गया इलाके के लोगों ने चोर को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल मेरठ में चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां घर में घुसे एक चोर को पड़ोसियों की मदद से रंगेहाथ पकड़ लिया गया बताया जा रहा है कि पकड़े गए चोर का चप्पल घर में ही छूट गया था जब वो चप्पल लेने वापस घर में आया तो लोगों ने उसे दबोच लिया हालांकि उसके बाकी साथी भागने में सफल हो गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह पूरा चोरी का मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक मकान में चोरी करने के लिए कुछ चोर घुसे थे लेकिन रात में खटपट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग उठ गए उन्होंने एक चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई साफ साफ पुष्टि नही की है।