Type Here to Get Search Results !

मरीजों के लिये वरदान साबित होगा क्लीनिक 99,गरीबों का होगा निःशुल्क इलाज-सुमित तिवारी

 क्लिनिक -99" "यौली हेल्थ समूह द्वारा 3 से 5 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया गया पांच दिवसीय मुफ्त हेल्थ कैंप


"क्लीनिक - 99" की योलो हेल्थ समूह ने शानदार लांचिंग तीन सितम्बर को दिन में 11 बजे किय। पांच दिवसीय इस मेडिकल हेल्थ कैम्प में 7 सितम्बर तक कुल 608 मरीज़ो का रजिस्ट्रेशन उपचार हेतु किया गया। जिसमे भर्ती मरीजों को भोजन और उनके अटेंडेंट को जलपान की मुफ्त व्यवस्था दी गयी।

पहले दिन आउटडोर में 78 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। कैंप के दौरान 25 एमआरआई, 115 अल्ट्रासोनोग्राफी, 40 एक्स रे 15 सी टी स्कैन, 560 से अधिक पैथोलॉजी की जांच पड़ताल हुई। जिसका व्ययभार योलो हेल्थ समूह ने वहन किया। मरीजों के लिए मुफ्त रहा। पैथोलॉजिकल टेस्ट में लिपिडप्रोफाइल, थाइरोइड, एलएफटी, केएफटी, एचबी, ए वन सी, के ए आई, प्रमुख रही।


ओपीडी में यूपी के प्रमुख चिकित्सकों डॉ गौरव पाण्डेय डीएम कार्डियोलॉजी, निशांत पाण्डेय एमडी मेडिसिन ने प्रमुख रूप से मरीजो को देखा।


मरीजों को ऑन लाइन उपचार देने में एक विशेष प्रकार की मशीन "योलो हेल्थ एटीएम" बहुत ही कारगर साबित हुई। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ सहित ऐसे महानगरो के मशहूर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ऑन लाइन मरीजो को देखा उनका परीक्षण किया तथा उन्हें उपचार प्रस्तावित किया। योलो हेल्थ समूह का पूरा स्टॉफ पांच दिवसीय कंप को समर्पित रहा। इस तरह के विशेष हेल्थ कैंप का उत्तर प्रदेश में पहला मुफ्त प्रदर्शन रहा जिसे "योलो हेल्थ समूह" ने समाज के उस अंतिम गरीब व्यक्ति को स्वस्थ्य करने के संकल्प के साथ शुरू किया है।


"क्लीनिक 99" का लक्ष्य समाज के हर उस व्यक्ति को आच्छादित करना है, जिन्हें सुदूर ग्रामीण अंचल में विषय विशेषज्ञों जैसे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए उन्हें खासा धन लखनऊ, दिल्ली, व अन्य महानगरों में अपव्यय करना पड़ रहा है। "क्लीनिक 99" का अभिप्राय ओपीडी तथा सभी प्रकार की जांच थायराइड, शुगर, सीबीसी, एलएफटी, यूरीन, लिपिड, डेंगू, मलेरिया, ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी, एमआरआई तक मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देना है। जिनके सामने धन के अभाव में उपचार बोझ बना हुआ है। "क्लीनिक 99" की ग्रामीण सुविधाओं के लिए "मोबाइल बसें चलाने का लक्ष्य है। जिनमें जांच और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। इन मोबाइल वाहनों की प्रथम चरण में विकासखंड वार कनेक्टिविटी होगी। जहां उस विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, गांवो के जनजीवन का स्वास्थ्य परीक्षण ऑनलाइन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन मरीज समाप्त होने तक वहां हाल्ट भी कर सकेगे।


"क्लीनिक 99" का लक्ष्य समाज के हर उस व्यक्ति को आच्छादित करना है, जिन्हें सुदूर ग्रामीण अंचल में विषय विशेषज्ञों जैसे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए उन्हें खासा धन लखनऊ, दिल्ली, व अन्य महानगरों में अपव्यय करना पड़ रहा है। "क्लीनिक 99" का अभिप्राय ओपीडी तथा सभी प्रकार की जांच थायराइड, शुगर, सीबीसी, एलएफटी, यूरीन, लिपिड, डेंगू, मलेरिया, ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी, एमआरआई तक मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देना है। जिनके सामने धन के अभाव में उपचार बोझ बना हुआ है। "क्लीनिक- 99" की ग्रामीण सुविधाओं के लिए "मोबाइल बसें" चलाने का लक्ष्य है। जिनमें जांच और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। इन मोबाइल वाहनों की प्रथम चरण में विकासखंड वार कनेक्टिविटी होगी। जहां उस विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, गांवो के जनजीवन का स्वास्थ्य परीक्षण ऑनलाइन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन मरीज समाप्त होने तक वहां हाल्ट भी कर सकेगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad