Type Here to Get Search Results !

आफत की बारिश ने छीन ली 3 जिंदगी,लाखों का हुआ नुकसान

हरदोई में आफत की बरसात 3 लोगों की मौत कई घायल,3 मवेशी की भी हुई मौत


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात आफत की बरसात बन चुकी है बरसात से दीवार और घर गिरने से अलग-अलग स्थान पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन मवेशियों की भी मौत हुई है वहीं छज्जा गिरने से चार लोग घायल हुए हैं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की सभी मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है बताया कि जिले में 122 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

हरदोई जिले में बारिश से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं शहर के साथ जनपद के कई हिस्सों में जलजमाव से न सिर्फ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं 3 लोगों और 3 मवेशियों की जान भी चली गई है।बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम उमरौली निवासी शिवकुमार शास्त्री की दीवार गिर जाने के कारण उसके मलबे में दबकर मौत हो गई वही टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसरी में दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 40 वर्षीय आशा देवी की भी मौत हो गई।बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम अंटा मजरा महरी निवासी 80 वर्षीय गजराज के ऊपर बारिश के कारण गांव निवासी जवाहर की दीवार गिर गयी जिसके मलबे में दबकर वृद्ध किसान गजराज की मौत हो गयी।वहीं शाहाबाद क्षेत्र के रामपुर हृदय गांव में एक दुकान का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से उसके नीचे बैठे गांव के रहने वाले शारदा बक्श 50 वर्ष पुत्र पच्चा, सुकांति 12 वर्ष एवं नन्ही 13 वर्ष दुकान पर सामान लेने गए थे वही सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है

सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि जिले में 122 मिमी वर्षा हुई है तीन स्थानों पर जनहानि के साथ तीन मवेशियों की भी दबकर मौत हुई है बताया कि सभी स्थानों पर राजस्व टीम भेज कर निरीक्षण और नुकसान का आकलन कराया गया है इसके साथ ही जिन लोगों के घरों में मौत हुई है ऐसे परिवारों को शासन के दौरान अनुमन्य सहायता राशि भी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad