सनातन धर्म पर व्यान-तमिल नाडू के मंत्री उदय निदी स्टालिन, स्वामी प्रसाद मौर्य ,और कॉंग्रेस नेता पर्यंक खड़गे के पुतलो को बीच चौराहे पर तीनो का पुतला रख कर फूका
-संभल बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा सनातन धर्म पर व्यान देने बाले तमिल नाडू के मंत्री उदय निदी स्टालिन, स्वामी प्रसाद मौर्य ,और कॉंग्रेस नेता पर्यंक खड़गे के पुतलो को जूतों का हार पहनाकर शहर भर में घुमाया लगाए मुरदाबाद के नारे सनातन धर्म ज़िंदा बाद के नारे बीच चौराहे पर तीनो का पुतला रख कर फूका पुतला ,सनातन धर्म पर विवादित व्यान पर पश्च्मि उत्तर प्रदेश छेत्रिय संजोयक बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने सनातन धर्म पर विबादित व्यान देने बाले इंडिया गठबंधन पार्टी की तिरमूर्तियो का फूक कर नारे बाजी करते हुए वोले गठबंधन हिन्दू विरोधी गतिबिधियो से चुनाव नहीं जीत पायंगे जनता जबाब देगी
UP जनपद संभल के चन्दौसी थाना छेत्र में पश्च्मि उत्तर प्रदेश छेत्रिय संजोयक और कार्यकर्ताओ ने तमिल नाडू के मंत्री उदय निदी स्टालिन के सनातन धर्म को कोरोना बायर्स डेंगू बायर्स बताने बाले और स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म नहीं के व्यान और कॉंग्रेस नेता पर्यंक खड़गे के भी सनातन धर्म का विरोध करने पर तीन नेताओ का एक साथ पुतला दहन कर अपना रोष जताया है पश्च्मि उत्तर प्रदेश छेत्रिय संजोयक और कार्यकर्ताओ ने पुतलो को जूतों की मालाये पहना कर पुरे शहर में घुमाते हुए सनातन धर्म ज़िंदा बाद के नारे लगाकर पुतला दहन करते हुए कहा है की गठबंधन सनातन धर्म की राजनीति करके जीत नहीं पाएगा गठबंधन को जनता देगी जबाब