2024 में समाजवादी पार्टी की हवा निकल जाएगी-केशव प्रसाद मौर्य ( उप मुख्यमंत्री)
जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने बहराइच पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जैसे गुब्बारे से हवा निकल जाती है वैसे ही 2024 में समाजवादी पार्टी की हवा निकल जाएगी जब भाजपा गठबंधन 80 में 80 लोकसभा सीटों पर जीतेगा, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को एक सीट जीतने से ऐसा अहंकार हो गया जैसे वो पूरा विधानसभा चुनाव जीत गए हों ,,घोसी विधानसभा के चुनाव की हार पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रशासन के अधिकारियों के समीक्षा बैठक भी की साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये ।