घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना की समस्त तैयारिया पूर्ण,कुल 14 टेबलों पर होगा मतगणना कार्य।
विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत 8 सितंबर को होने वाले मतगणना कार्य की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना कार्य कुल 14 टेबलों पर होगा,जिसके लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है, जिनमें से एक-एक मतगणना टीम आरओ एवं एआरओ हेतु तथा तीन मतगणना टीम रिजर्व के रूप में रहेंगी।प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक रहेंगे।मतगणना कार्य 8 सितंबर 2023 को जनपद मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मतगणना स्थल पर प्रात: 8:00 बजे प्रारंभ होगा।मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मतगणना स्थल पर लगाए गए टेबल एवं बाहरी हिस्से की सुरक्षा व्यवस्था, अंदर एक लेयर की पैरामिलिट्री की सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिससे किसी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके।