Type Here to Get Search Results !

मस्जिदों पर लगाई गई तिरपाल, पुलिस के इस कार्य के पीछे जानिये क्या है वजह

 पुलिस की अनोखी पहल- कल्कि महा रथयात्रा  महोत्सव को देखते हुए शहर की एक दर्जन मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी  से ढका गया       


  संभल में एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों को त्रिपाल और पन्नी से ढका गया है दरअसल आपको बता दें कि संभल में कल्कि भगवान हिंदू आस्था के अनुसार यहां पर कल्कि महोत्सव मनाया जाता है जिसमें कल्की भगवान महारथी यात्रा शहर से गुजरती है दूरदराज और कई जिलों के कई राज्यों के लोग इसमें शामिल होते हैं  इस मध्य नजर संभल में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने कल्की रथ यात्रा महोत्सव मै जो शहर में मिश्रित आबादी से गुजरती है  इस बीच लोग गुलाल और रंग से खेलते हुए निकलेंगे शहर में कोई विवाद ना हो धार्मिक स्थल पर कोई रंग ना डालें और किसी तरह का अनहोनी ना हो उससे पहले पुलिस ने शहर के 1 दर्जन से ज्यादा मस्जिदों को तिरपाल से पन्नी से ढक दिया इस बीच पुलिस प्रशासन अलर्ट है संभल पश्चिमी उत्तर प्रदेश  अति संवेदनशील जिलों में इसकी गिनती आती है संभल सुरक्षा नजर उत्तर प्रदेश से लेकर संभल तक पूरा प्रशासन की नजर रहती है सुरक्षा के मध्य नजर किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए प्रशासन खास मिश्रित इलाकों में पढ़ने वाली मस्जिदों को पानी और ट्रिपल से ढक दिया है जिसे कोई भी असामाजिक  तत्व त्यौहार का माहौल खराब ना कर पाए इस इसलिए पुलिस ने यह पहल की है की और एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों को ट्रिपल और पनियों से ढका गया है जिसकी संभाल के धर्मगुरु और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तारीफ की है आसपास कई जनपदों की पुलिस जगह-जगह छत पर मौजूद है जगह-जगह चप्पा चप्पा पर पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी दे रही है  फिलहाल पुलिस की कलकी महारथी यात्रा के लिए के मध्य नजर होशियार हो गई पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे ई उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में सदर कोतवाली इलाके में मस्जिद की ट्रिपल ढाका गया है जहां पर धार्मिक गुरु और वहां के आसपास मुस्लिम लोगों की सहयोग से यह कार्य पुलिस ने किया है जिसका सभी लोग स्वागत कर रहे हैं इसमें कोई तनाव की बात नहीं है लोग आपसी भाईचारे के साथ को मनाई और जिस तरह से और भी त्यौहार संभल में बनाए जाते हैं आज इस त्यौहार को जिस तरह से फिर मस्जिदों को ट्रिपल और पानी से टकरा गया है इसमें कोई एतराज नहीं बल्कि पुलिस शांति व्यवस्था के लिए यह अनोखी पहल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad