-मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह और भाई राजन सिंह की संपत्ति को प्रशासन ने किया जप्त
मऊ के पूर्व सदर विधायक माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह और उसके भाई राजन सिंह का फ्लैट लखनऊ में हुआ कुर्क ।
मऊ पुलिस उमेश सिंह और राजन सिंह के गोमती नगर विस्तार में स्थित फ्लैट को किया कुर्क मऊ जिले के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड और मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या के मामले में उमेश सिंह था मुख्तार अंसारी के साथ आरोपी उमेश सिंह के गोमतीनगर विस्तार में रिवर व्यू बेतवा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट को किया कुर्क ।
गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह और राजन सिंह की संपत्ति को लखनऊ में जाकर मऊ की पुलिस ने किया जप्त ।
पहले भी कई संपत्तियाओ को कुर्क की जा चुकी है मऊ में और कई पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हो चुकी है।