हाइवे पर रोडवेज बस से टकराई ट्रेलर बस घर में घुसी 16 यात्री घायल
हरैया थाना क्षेत्र के N H 28 के पास हाइवे पर रोडवेज की बस घर में घुसी
रोडवेज बस में सवार 4 यात्री गंभीर रूप से घायल डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती किया रेफर
ट्रेलर गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी लेंन में जा रही बस से टकराई
बस टकराने के बाद अनियंत्रित होकर घर में जाकर घुसी
बस में सवार 16 यात्री घायल उपचार के लिए भेजा जा रहा अस्पताल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे C O शेष मणि उपाध्याय और S H O राणा देवेंद्र प्रताप सिंह बचाव में जुटे
मौके पर आसपास के लोगों की मदद से S H O हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए भेजा
हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेनुआ हाइवे कट के पास हाइवे का मामला।