संदिग्ध हालत में मुख्य आरक्षी का फंदे से लटका मिला शव
घटना की सूचना पर एसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे।
पुलिस लाइन स्थित आवास में शुक्रवार दोपहर मुख्य आरक्षी का संदिग्ध हालत में फंदे से शव लटका मिला। सिपाही के शव लटकता देख लाइन परिसर में हड़कम्प मच गया। आनन फानन सूचना आरआई को दी। मौके पर पहुँचे एसपी समेत आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की जानकारी मृतक के परिवारीजनों को देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से जुड़े फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है।
संदिग्ध हालत में मुख्य आरक्षी का फंदे से लटका मिला शव पुलिस लाइन स्थित आवास सी-ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर मुख्य आरक्षी का संदिग्ध हालत में फंदे से शव लटका मिला। जानकारी पर सीओ व फील्ड यूनिट टीम ने जांच की और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अम्बेडकर नगर थाना जलालपुर के गंजा मोहल्ला के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय उन्नाव में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात था। तैनाती दौरान पुलिस लाइन के सी ब्लॉक स्थित 118 नंबर आवास में रहता था। 89 बैच का आरक्षी था। समयावधि पूरी होने पर 15 जुलाई 2023 को लखीमपुर स्थानांतरण कर दिया गया। मगर राजेश ने उन्नाव का आवास नहीं छोड़ा था। शुक्रवार दोपहर आवास के कमरे पर संदिग्ध हालत में फंदे से उसका शव लटका मिला। पुलिस कर्मियों ने फंदे से शव लटका देखा लाइन आरआई अब्दुल रशीद को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही एसपी, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर डॉग स्कवायड व फील्ड यूनिट टीम से जांच पड़ताल करवाई। जांच के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। टीम से साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और उन्होंने कमरे के बाहर और अंदर से गहनता से जांच पड़ताल कर आने के बाद कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जो घटना के खुलासे में मददगार होंगे।