Type Here to Get Search Results !

सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं का गुस्सा देख भागे नगर कोतवाल

 अधिवक्ता हत्याकांड : रिमांड पर अधिवक्ताओं को आक्रोशित

देख भागे नगर कोतवाल, पंचर किया गया कैदी वाहन, 2 घंटे तक दीवानी में हाई वोल्टेज ड्रामा।



 अधिवक्ता हत्याकांड में मुख्य मुलजिम की गिरफ्तारी में नाकाम खाकी को अधिवक्ताओं के आक्रोश का सामना शुक्रवार को करना पड़ा। रिमांड के बाद जिला कारागार का कैदी वाहन पंचर कर दिया गया। टायरों से हवा निकालने के बाद 2 घंटे तक अधिवक्ताओं का गुस्सा देख नगर कोतवाल मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस को वकीलों को मनाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। 

 बीते रविवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे के निक ट अधिवक्ता आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सरे शाम हुए हत्याकांड के दौरान उनके सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था । कोतवाली देहात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पप्पू समेत 8 के खिलाफ नामजत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मृतक आजाद के मौसी मौसी भी शामिल रहे। पहले चरण में ही पुलिस ने मौसी और मौसी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इसके बाद तीन अन्य नामजक अभियुक्त गिरफ्तारी के साथ जेल भेजे गए शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य करता सिराज अहमद पप्पू के सगे भाई मेराज अहमद निवासी कोतवाली देहात प्यारेपट्टी और इकरामुद्दीन उर्फ पहलवान निवासी थाना गोसाईगंजको गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ दोनों को लेकर पुलिस दीवानी पहुंची जहां पर दोनों मुलजिम ओके रिमांड के बाद अधिवक्ता आक्रामक हो गए। कैदियों को वहां में बैठते समय अधिवक्ताओं ने वाहन को ढकेलने का भी प्रयास किया। सिपाहियों की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई। राम आशीष उपाध्याय के आते ही अधिवक्ता एक बार फिर उबल पड़े वकीलों का आक्रोश देखकर नगर कोतवाल कुछ मिनट में ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। बताया जा रहा है कि सिराज अहमद पप्पू और प्रिंस उर्फ इस्माइल की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से शेष है। एसओजी टीम प्रभारी भी दीवानी में नदारद रही। उपेंद्र के खिलाफ भी अधिवक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह के खिलाफ भी अधिवक्ताओं ने गुस्से का इजहार किया। जमकर कहासुनी और तू तू मैं मैं हुई। 2 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस दूसरा वाहन मंगाकर दोनों रिमांड के अभियुक्तों को जिला कारागार ले जाने में सफलता प्राप्त कर सकी। इस मौके पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ बल्दीराय रमेश कुमार, कुड़वार थाना अध्यक्ष गौरी शंकर पाल, बंधुआ कला थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad