-सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि एक शादी या दो शादी मजहबी काम है इस्लाम में एक से ज्यादा शादी कुरान का हुक्म.
-धार्मिक कामों को सियासत में घसीटने की जरूरत नहीं है मजहबी मामलात म़ें पाब़ंदी का किसी को राइट नहीं है.
अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कानूनी कार्यवाही का ऐलान किया है सांसद ने कहा है कि सन 24 के इलैक्शन को गवर्मेंट ऐसी बातें कर रही है इससे लोगों का दिल नहीं बदला जा सकता।
यूसीसी एवं जनस़ख्या नियंत्रण कानून से पैदा गर्म सियासी माहौल के बीच संभल सांसद ने शादियों को लेकर बड़ा बयान दिया है सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि एक शादी या दो शादी मजहबी काम है इस्लाम में एक से ज्यादा शादी कुरान का हुक्म है धार्मिक कामों को सियासत में घसीटने की जरूरत नहीं है मजहबी मामलात म़ें पाब़ंदी का किसी को राइट नहीं है।
सांसद ने शादी को मजहबी काम बताया है उन्होंने कहा है कि एक शादी या दो शादी मजहबी काम है इस्लाम में एक से ज्यादा शादी कुरान का हुक्म है.धर्मिक कामों को सियासत में क्यों घसीटा जा रहा है?
बीजेपी का नाम लिए बगैर सांसद ने कहा है कि इन्हें कोई राइट नहीं है कि ये हमारे मजहबी मामलात में पाबंदी लगाएं?
अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कानूनी कार्यवाही का ऐलान किया है सांसद ने कहा है कि सन 24 के इलैक्शन को गवर्मेंट ऐसी बातें कर रही है इससे लोगों का दिल नहीं बदला जा सकता।
व़ीओ-सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अलीगढ़ का नाम पहले से अलीगढ़ है यूनिवर्सिटी बनने के बाद नाम नहीं बदला गया है।
हालात बिगाड़ने को ऐसी बातें की जा रही हैं इससे चुनाव नहीं जीता जा सकता अलीगढ़ तालीम का शहर है जहां से पढ़ कर लोग देश विदेश में नौकरी कर रहे हैं नाम बदला गया तो वे कानूनी कार्यवाही करेंगे।