Type Here to Get Search Results !

अनुश्रवण समिति की टीम ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

 


माननीय जनपद न्यायाधीश, बस्ती महोदय  कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार एवं माननीय अपर जिला जज - द्वितीय श्रीमती जेबा मजीद की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति एवं समिति के अन्य दो सदस्य  रजनीश मिश्रा, अपर जिला जज /  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती एवं आलोक वर्मा, सिविल जज (सी०डी०) एफ०टी०सी०, बस्ती के द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह, पचपेड़िया मार्ग, बस्ती एवं आश्रय गृह, ग्रा० व पो०- बनकटा, बस्ती का निरीक्षण किया गया।

समिति के सदस्यों द्वारा इस बात पर घोर चिंता व्यक्त की गई की बाल सम्प्रेक्षण गृह अत्यंत छोटा व संकीर्ण है तथा निरूद्ध किशोरों की संख्या बहुत ही अधिक है  जिसके कारण किशोरों को अनेक तरह की असुविधाओं व समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके संबंध में समिति द्वारा अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह को  किसी अन्य स्थान , जहाँ  बालकों के लिए पर्याप्त विस्तार हो,  बाल सम्प्रेक्षण गृह को स्थानांतरित करने हेतु पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। बाल सम्प्रेक्षण गृह का छोटा व संकीर्ण होना एवं स्थान की कमी सबसे बड़ी समस्या है। 

समिति द्वारा आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ संवासित ऐसे पाए गए जो अपने घर, परिवार के बारे कम जानकारी है, और उनके यादास्त भी कमजोर जिससे वे अपने घर पर लौटने में असमर्थ हैं। समिति द्वारा प्रबन्धक को ऐसे संवासियों की फोटो को रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, अस्पताल आदि स्थानों पर चश्पा करने का सुझाव दिया गया।

समिति द्वारा अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह व प्रबन्धक आश्रय गृह को समय-समय पर चिकित्सीय कैन्प लगाने के संबंध में, मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करने तथा आवश्यक पत्राचार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad