जुमे की नमाज अदा करने जा रहे बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला
हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत शरीर पर नाखून के निशान मौजूद
तीन दिन पहले ग्रामीणों ने क्षेत्र में देखा था खूंखार तेंदुए की आमद
रास्ते मे मिले बुजुर्ग तेंदुआ के हमले से बताई जा रही मुन्नवर की मौत
सूचना पाकर पहुंचे CO शेषमणि उपाध्याय SHO गौर राजकुमार पांडेय
SHO गौर ने दी वन विभाग की टीम को बुजुर्ग पर हमले की सूचना
दो दिन पहले तेंदुए के आमद की ग्रामीणों ने दिया था वन विभाग को सूचना
सूचना मिलने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया वन विभाग के जिम्मेदार
बस्ती जिले के गौर थाना के मेहनिया दत्त का रहने वाला मृतक मुनव्वर।