सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहे स्तिथ पोल्ट्रीफार्म में हुई दो नाबालिग बच्चों के साथ अमानवीय घटना को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
उत्तर प्रदेश बाल आयोग संरक्षण द्वारा जिलाधिकारी को जारी किए गए पत्र में जिले के नाबालिग बच्चों के साथ किए गए अभद्रता व प्रताड़ना की तथ्यात्मक जांच और उस पर अब तक की गई कार्यवाही उपलब्ध कराने की बात कही है। इस पत्र के संबंध में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि इस तरह के पत्र की जानकारी उन्हें मीडिया के द्वारा मिल रही है जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अब तक जितनी भी आवश्यक कार्यवाही थी वह सारी की जा रही है साथ ही उन बच्चों को चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराकर उन्हें उच्च स्तरीय अस्पताल में एडमिट करा कर उनकी पूरी तरह से देखरेख की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों पीड़ित बच्चों की काउंसलिंग करा कर उन्हें उन पर की गई इस प्रताड़ना से भी उभरने की कोशिश और उन्हें अन्य चिकित्सीय सहायता भी प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों ने यह घृणित कार्य किया है उनमें भी अक्सर नाबालिग हैं यह बच्चे इस तरह के अपराध में या इस तरह की हरकत में क्यों सम्मिलित हो रहे हैं इस पर भी इसके कारण को तलाश कर समाज से इसको भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूरदराज और और पिछड़े इलाकों के इन बच्चों को जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें इस तरह के कृत्यों से दूर रखना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए भी जिले स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
