23 व 24 अगस्त को रोजगार सेवक ब्लॉक मुख्यालयों पर सौंपेंगे ज्ञापन
संतकबीरनगर।ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले समस्त रोजगार सेवक दिनांक 23 व 24 अगस्त को समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपेंगे। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय नें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर 17 व 18 अगस्त को महा ट्विटर अभियान चलाया गया था, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने हम सभी की बातों को अनसुना कर दिया गया। जिसको लेकर रोजगार सेवक काफी आक्रोशित है। जनपद के समस्त रोजगार सेवक ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सात सुत्रीय मांगों को लेखर ज्ञापन मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए ज्ञापन सौपा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के बाद भी रोजगार सेवक आज अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा जिसको लेकर शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम 23 व 24 अगस्त को किया जाएगा।