SP गोपालकृष्ण चौधरी ने किया थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
SP ने दो निरीक्षक और 9 उपनिरीक्षक सहित 11 का किया स्थानांतरण ।
निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा प्रभारी जन सूचना सेल से बनाए गए प्रभारी निरीक्षक थाना मुंडेरवा ।
निरीक्षक दिनेश चंद्र प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा से बनाए गए प्रभारी निरीक्षक रुधौली ।
उप निरीक्षक रामदेव प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा से बनाए गए थानाध्यक्ष वाल्टरगंज।
उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस लाइन से बनाए गए थानाध्यक्ष कलवारी।
उप निरीक्षक संतोष कुमार प्रभारी चौकी बड़ेवन से बनाए गए थानाध्यक्ष नगर।
उपनिरीक्षक नारायण लाल श्रीवास्तव थानाध्यक्ष वाल्टरगंज बनाए गए थानाध्यक्ष छावनी।
उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद थानाध्यक्ष नगर से बनाए गए थानाध्यक्ष पैकोलिया।
उप निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव थानाध्यक्ष कलवारी से भेजे गए अपराध शाखा ।
निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक रुधौली से भेजे गए अपराध शाखा।
उपनिरीक्षक दुर्गेश पांडेय थाना छावनी से भेजे गए पुलिस लाइन ।
उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार थानाध्यक्ष पैकोलिया से भेजे गए पुलिस लाइन।