हरदोई में बेकाबू कार ने 8 लोगों को कुचला,सभी घायल
यूपी के हरदोई में तेज रफ्तार कार ने चालक ने जमकर कहर बरपाया।कार चला रहे युवक ने ने पहले ई रिक्शा को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया।हादसों में एक महिला और बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।माना जा रहा है कि कार चालक ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहा था।
बेकाबू कार के लोगों को रौंदने का यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली देहात और कोतवाली शहर का है। दरअसल काशीराम कॉलोनी की रहने वाली महिला ई-रिक्शा से जा रही थी ई रिक्शा में कुछ बच्चों समेत अन्य लोग भी सवार थे इस दौरान वैगनआर कार चला रहे चालक ने पहले कार से ई रिक्शा में टक्कर मारी मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कार भगा दी और कोतवाली शहर क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे पर बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों दुर्घटनाओं में घायल हुए 8 लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
