समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाo राजपाल कश्यप द्वारा अनुमोदन पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बस्ती के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने जिला कार्यकारणी घोषित की जाती है। जिला कार्यकारणी में शामिल समस्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग ने कुल 51 पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है ।जिसमे 8 लोगों को जिला उपाध्यक्ष ,18 लोगों को सचिव ,और 13 लोगों को सदस्य बनाया है ।यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मन लगाकर काम करेंगे ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके।जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया है।