Type Here to Get Search Results !

कांवड़ यात्रा के चलते 4 दिन तक बंद रहेगा हाइवे

 श्रावण झूला और कांवड़ यात्रा के चलते चार दिनों तक हाइवे पर रहेगा डायवर्जन



श्रावण झूला मेला / कांवड़ यात्रा के अवसर पर यातायात डायवर्जन (सभी प्रकार के वाहन) दिनांक: 17.082023 को रात्रि 08:00 बजे से 21.08.2023 रात्रि 8:00 बजे तक

 1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन - गोरखपुर कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा । 

2. जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा । 

3. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरीयागंज, उतरौला, बलरामपुर गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा । 

4. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर उन्नाव, मौरावा, मोहनलालगंज, गोशाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा । 

5. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर फतेहपुर हुसैनगंज थाना से पहले गंगासोपुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्शगंज, बछरावां , शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा । 

6. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा । 

7. सीतापुर शाहजहानपुर से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरीया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा । 

8. बलरामपुर, श्रावस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा। 

9. बहराइच से कर्नलगंज, जरवल रोड चौकाघाट से बदोसराय सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा।

*प्रेस नोट-*

श्रावण झला मेला / कांवड़ यात्रा के अवसर पर अयोध्या धाम क्षेत्र में डायवर्जन दिनांक: 17.08.2023 को रात्रि 8:00 बजे से 21.082023 को रात्रि 8:00 बजे तक

1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेष पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा से साथी तिराहा तक जायेगें एवं उसी रास्ते से अयोध्या वापस आयेगें ।

2. अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।

3. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी से बस्ती हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

4. सभी प्रकार के वाहन दुर्गागंज माझा बैरियर से लकडमंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

5. बाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही जायेगे।

6. साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

7. दीनबन्धु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

8. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबन्धु अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

9. आशिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड की तरफ चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

10. पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।

11. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad