अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय ने घायलों को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत
जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
गम्भीर रूप से घायल एक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर, रास्ते में उसकी भी हो गई मौत
तीनों मृतकों की पहचान विक्रमजोत गांव निवासी सूबेदार यादव (45) पुत्र पुद्दन, विक्रमजोत निवासी विरेंद्र (23) पुत्र नन्दलाल और कल्यानपुर निवासी मनीराम निषाद (35) पुत्र बितानू के रूप में हुई।
तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अयोध्या से घर लौट रहे थे।
घटना बीती रात नेशनल हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के फूलडीह गांव के पास की है।