Type Here to Get Search Results !

तहसील के चार मंजिला छत पर चढ़ गए 2 सांड,कड़ी मसक्कत से उतारा गया नीचे

हरदोई में चार मंजिला सरकारी इमारत पर चढ़े दो सांड

क्रेन के सहारे 48 घण्टे बाद सांडों को नीचे उतारा गया

तहसील परिसर में बने आवासों की छत पर चढ़े थे दो सांड




उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तहसील परिसर में बने सरकारी भवन की चार मंजिला बिल्डिंग में दो सांड जीने के रास्ते से ऊपर छत पर चढ़ गए।छत पर जब कर्मचारियों ने सांडों को चढ़ा देखा तो पशु चिकित्सालय को सूचित किया।इसके बाद स्थानीय पशु चिकित्सालय के कुछ कर्मचारी दोनों को उतारने की कोशिश में जुट गए लेकिन कई घंटे की मसक्कत के बाद भी सफल नहीं हो सके। इस दौरान दोनों सांडों ने छत पर काफी उत्पात मचाया और पानी की लगी टंकियां तोड़ दी है

करीब 48 घण्टे तक सांड़ छत पर चढ़े रहे जिन्हें बड़ी क्रेन के सहारे नीचे उतारा गया।

चार मंजिला भवन की सबसे ऊपरी छत पर खड़े इन सांडों को बड़ी क्रेन के सहारे नीचे उतारने का यह वीडियो सवायजपुर तहसील का है ग्रामीणों के मुताबिक दोनों सांड मंगलवार की शाम से 4 मंजिल इमारत की छत पर चढ़े हुए थे।सुबह जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों सांडों को छत के ऊपर से उतारने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों को सफलता हासिल नहीं हुई इसके बाद पशु चिकित्सालय को सूचित किया गया।मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सालय के कुछ कर्मचारी दोनों को उतरने की कोशिश में जुट गए लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी सफल नहीं हुए और इस दौरान दोनों सांडों ने छत पर काफी उत्पात मचाया और पानी की लगी टंकियों को भी तोड़ दिया है इस मामले में सवायजपुर एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने सम्बंधित विभाग को सूचना दी जिसके बाद बड़ी क्रेन के सहारे दोनों सांडों को 48 घण्टे बाद नीचे उतारा जा सका है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad