Type Here to Get Search Results !

रोजगार मेले में 127 लोगों को मिला रोजगार, खिल गए चेहरे

 बभनान नगर पंचायत मे लगा रोजगार मेला



आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती  एवं नगर पंचायत बभनान बाजार के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन  11:00 बजे से  नगर पंचायत परिसर बभनान , बस्ती  में  किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि  श्री प्रबल मलानी  अध्यक्ष,नगर पंचायत बभनान  ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने अपने सम्बोधन मे सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रोजगार मेला बहुत ही नेक काम है इसके लिए  सेवायोजन कार्यालय को बधाई दिया । जिला सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने रोजगार मेला पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  उक्त मेले में निजी क्षेत्र की क्वेस कॉर्प नोएडा, एसबीआई लाइफ बस्ती,ब्राइट फ्यूचर लखनऊ कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।यह पूरी तरह से नि:शुल्क है। अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार अपने बायोडाटा के साथ कंपनियों में इंटरव्यू दे सकते है।  श्री मणिमोहन ओझा सहायक निदेशक सेवायोजन बस्ती मंडल बस्ती के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व सभी को शुभकामनाये दिया।

उक्त मेले में लगभग 256 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और 127 अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा सार्टलिस्ट/चयन किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल कुमार  के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद कलहंस , श्री विजय गुप्ता, श्री अनिल सोनी , प्रदीप सोनी , मोनू सोनी  प्लेसमेंट प्रभारी श्री प्रमोद कुमार, पंकज श्रीवास्तव, वसीम खान,जयकुमार कुशवाहा यंग प्रोफेशनल,लालजी , श्री पुरुषोत्तम चौधरी श्री आर बी चौधरी , हरि प्रसाद श्रीवास्तव व अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad