बिजली ना आने के चलते ग्रामीणों ने पडोसी गांव ट्रांसफार्मर किया चोरी वीडियो हुआ वायरल
कायमगंज तहसील के एक गाँव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। ग्रामीणों की दबंगई की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी कि अपने गाँव का ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर ग्रामीण दूसरे गाँव का ट्रांसफार्मर ही खोल ले गए। बाढ़ के पानी में नाव से ट्रांसफार्मर ले जाते हुए वीडिओ वायरल हुआ तो जेई ने आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
दरअसल कायमगंज तहसील के गाँव नगला बसोला का ट्रांसफार्मर जल गया। बाढ़ से घिरे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत की पर किसी ने तबज्जो नहीं दी. गर्मी और बाढ़ में ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तो ग्रामीण नाव लेकर पड़ोस के गांव मुंशी नगला पहुंचे और वहां से नाव में रखकर 25 केवी ट्रांसफार्मर खोल लाये। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर चोरी होनी की सूचना जब प्रधान को दी तो प्रधान ने इस पूरे मामले की जानकारी जेई हीरालाल वर्मा को दी । जेई ने कायमगंज कोतवाली में नगरिया बसोला निवासी जितेन्द्र, दल सिंह, शिवराम, मौजीलाल, राम रहीस और एक अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है ।