सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की खुलेआम धमकी
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने खुलेआम सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि क्या ये चाहते है कि मुसलमान यहाँ से चले जाएं, तो लिख कर दे दो, की मुसलमान यहाँ नही रहे , फिर हम बता देंगे कि कैसे जाएंगे हम...ये उत्तराखण्ड थोड़ा ही है वहाँ तुमने कह दिया कि निकल कर चले जाओ, यहाँ से निकल कर मुसलमान थोड़ा ही चला जायेगा। ये देश हमारा भी है ये हिन्दुओ का ही नही है। सबका है यहाँ लोगो को बेरोजगार बनाने की कोशिश की जा रही है, इसे हम बर्दास्त नही करेंगे, यहाँ के अधिकारी ही सँभल का माहौल खराब करने में लगे हुए है, इसे में खराब नही होने दूंगा, ।मुझे कुछ भी करना पड़े, और अगर ठीक नही हुआ तो ,में पार्लियामेंट में इस मसले को।उठाऊंगा, और दुनिया को बताऊंगा* , ये नाइंसाफियों हो रही है हमारे साथ, इस तरह से देश को कमजोर किया जा रहा है।
दरअसल संभल प्रशासन ने ईद के बाद शहरी इलाके में बकरा ईद के दौरान कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों से फैल रही दुर्गंध मामले में 10 लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था, जिस मामले को लेकर बड़ी संख्या में लोग सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के आवास पहुँचे थे, जहां पर सपा सांसद ने लोगो के समर्थन में उतर कर इस तरह की धमकी दी है।