पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल वासियों को एक बड़ी सौगात दी है, पीएम ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आई, बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी ने ट्रेन का स्वागत किया, बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, सांसद हरीश दिवेदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, वंदे भारत ट्रेन से बस्ती वासियों को अब लखनऊ आने जाने में काफी आसानी होगी, यात्रियों को अब एक लग्जरी ट्रेन मिल गई है, जिसमे पैसेंजर के लिए हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, सबसे बड़ी बात है की लोग बस्ती से लखनऊ अब महज 3 घंटा 26 मिनट में सफर तय कर सकेंगे,
बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी जी का सपना था की जिस तरह से ने देशों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन चलती है उसी तरह से भारतवासियों को भी अच्छी ट्रेन की सुविधा मिले, इस लिए भारत में ऐसी ट्रेनें चलाई जाएं जो शुद्ध भारतीय टेक्निक से बने और लोगों को ट्रेन की अच्छी सुविधा मिले, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से हरी झंडी दिखा कर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया को हमारे लिए सौभाग्य की बात है, वंदे भारत ट्रेन को सुविधा बस्ती वासियों को भी मिलेगी, अब बस्ती वासी भी काम समय में स्वदेशी निर्मित लग्जरी ट्रेन में बैठ कर सफर कर सकेंगे, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देता हूं की बस्ती को आप ने यह सौगात दी है