अचानक से दूध पीने लगे नंदी,भक्तों की उमड़ी भीड़
अयोध्या से खबर है कि भगवान भोलेनाथ के पवित्र माह सावन व अधिक मास में नंदी महाराज दूध पी रहे हैं, यूं तो ऐसा पहले भी होता आया है या देखा गया है शिवालयों में नंदी महाराज के दूध पीने की खबर आती रही है, आज अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में मिश्रौलिया गांव में भी एक शिवालय में नंदी महाराज दूध पीते नजर आए, जब यह खबर गांव में पहुंची गांव वाले भी दूध लेकर शिवालय पहुंचे और नंदी महाराज को दूध पिलाने लगे, अब यह आस्था माना जाए या फिर अंधविश्वास लेकिन इतना तो जरूर है ग्रामीण लोग इसे अंधविश्वास नहीं आस्था ही मानते हैं, तभी तो लोग शिवालयों में पहुंचकर नंदी महाराज को दूध पिला रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इस शिवालय में मौजूद भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग गांव में ही तालाब खुदाई के दौरान पाई गई थी जिसमें शिवलिंग साथ-साथ पार्वती नंदी गणेश और कार्तिकेय के भी मूर्ति के अवशेष मिले थे जिसे गांव के इस मंदिर में स्थापित कर दिया गया था,आज उसी मंदिर में नंदी महाराज दूध पीते नजर आए।