समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयान..
सपा में नहीं होगी कोई टूट-शिवपाल यादव..
ओ पी राजभर के सपा में टूट वाले बयान पर बोले शिवपाल- ये बहुत हल्के लोग है। चुनाव के समय अपनी दूकान चलाने के लिए ऐसा करते है। ये बहुत पहले से भाजपा के संपर्क में है।*
शिवपाल ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को अपने लिए दूसरी सीट ढूंढनी पड़ेगी। मैं जहूराबाद पहुंच जाऊंगा।
मायावती भाजपा की बी टीम है भारतीय जनता पार्टी से बहुजन समाज पार्टी की नेता डरती हैं एक बार हम लोग बहुजन समाज पार्टी को तोड़ चुके जरूरत पड़ी तो दोबारा भी तोड़ेंगे..
संजय निषाद के बयान पर-
ये भी बहुत हल्के लोग है.. इनसे तो हम कभी मिले भी नहीं है मिलते भी नही है.
सपा के विधायक सब मजबूती के साथ खड़े रहेगें- शिवपाल
भाजपा के लोगों ने महाराष्ट्र को प्रयोगसाला बना रखा है।
UCC के सवाल पर क्या बोले शिवपाल
चुनाव से पहले भ्रमित करने के लिए ये लोग ऐसी बात करते हैं।
सभी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद बहुत हल्के लोग हैं इनकी बात का कोई भरोसा नहीं