अयोध्या में अखिलेश यादव ने बोला भाजपा पर हमला ,लगाए बड़े आरोप
1- केंद्रीय सरकार ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स तो , यूपी सरकार थाना पुलिस सीओ कप्तान डीएम से लोगों को डरा रही है –अखिलेश यादव
2- जिस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है उसके कारण 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा ।
3- जिस तरह हमारी बातचीत चल रही है, कांग्रेस पार्टी और सभी दल बैठ रहे हैं जो भी फार्मूला निकलेगा उसे सब मानेंगे –अखिलेश यादव
4-देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बढ़ता कर्ज है , अमेरिका से पार्टनरशिप इतनी है कि भारत मजाक बनकर रह गया है ... अखिलेश यादव
5- अच्छी बात है कि अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी बने लेकिन भाजपा के ठेकेदार , आर्किटेक्ट और सलाह होगी तो विश्वस्तरीय नहीं जाने किस स्तर की बनेगी .. अखिलेश यादव
6- बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी भाजपा है , अयोध्या गोंडा बस्ती गोरखपुर की रजिस्ट्री चेक कर लीजिए जमीन का सबसे बड़ा खेल अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी।
आगे कहा यह कोई नई चीज नहीं है ईडी सीबीआई इनकम टैक्स यह दिल्ली की सरकार कर रही है अगर यूपी की सरकार देखोगे तो थाने की पुलिस सीओ साहब एडिशनल पुलिस कप्तान जिलाधिकारी यह काम करते हैं चुनाव में यह डरा करके दुनिया में लोकतंत्र में आवाजें उठी हैं जहां कहीं भी दबाया गया है लोग दुगनी रफ़्तार से दुगनी ताकत से बाहर निकले हैं मैं आपको भरोसा दिलाता हूं यह जितनी भी ईडी सीबीआई इनकम टैक्स जिस तरह से परेशानी पैदा की जा रही है वह साबित कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कमजोर हो रही है और आम जनता यह जानती हैं बीजेपी जब हारने लगती है बीजेपी जब कमजोर हो जाती है ऐसी संस्थाओं को आगे कर देती है ।
*