Type Here to Get Search Results !

शिक्षा निदेशक ने समीक्षा बैठक में गुडवत्ता को लेकर किया चर्चा

 नवागत सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल ने एस०आर०जी०व ए ०आर० पी० की  समीक्षा बैठक को किए सम्बोधित


आज दिनांम 7 जुलाई को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल संजय शुक्ल द्वारा ए० आर ०पी ०व एस ०आर ०जी ० की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जाए जिसके लिए दायित्व धारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा विद्यालयों पर संचालित समस्त एकेडेमिक  गतिविधियां  जिसमें संदर्शिका का अनुपालन प्रिंट समृद्ध वातावरण का उपयोग गणित किट विज्ञान किट का प्रयोग निपुण तालिका सूची पर अंकन किया जाना प्रत्येक विद्यालय पर सुनिश्चित किया जाए एस०आर०जी ०और ए ०आर ०पी० अपने सुपरविजन में सक्षम विद्यालय मध्यम विद्यालय और निपुण विद्यालय का चिन्हांकन अवश्य कर लें तथा हेड मास्टर शिक्षक संकुल अध्यापक का टीम भावना से कार्य करना शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन और कार्य विभाजन सामुदायिक सहभागिता होती रहे इसके लिए अभियान चलाएं तथा साथ में सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण दीक्षा पर लिंक भेजते ही उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें छात्रों का आकलन और उपचारात्मक शिक्षण पर जोर दिया जाए जनपद के प्रत्येक विद्यालय निपुण बनाने की कार्य योजना पर कैसे कार्य करें किसके लिए उनकी आवश्यकताओं को समझा जाए बैठकों में शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया जाए और सतत रूप से चयनित निपुण विद्यालय की प्रगति का अवलोकन करते रहें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा वर्तमान परिदृश्य में छुट्टियों के बाद खुल रहे स्कूल में कुछ चुनौतियां अवश्य आएंगी पर हमें उसके लिए तैयार होने की आवश्यकता है ,और एक टीम वर्क बनाते हुए जनपद बस्ती को अपने निपुण जनपद बनाना है जनपद बस्ती में सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल कार्यालय की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो गया है इस समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव सुनील कुमार त्रिपाठी एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव अंगद प्रसाद पांडे , वहीं ए०आर०पी संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ल, अनिल कुमार पांडे राकेश कुमार पांडे जयप्रकाश श्रीवास्तव अजय कुमार पाल अंबिका प्रसाद पांडे ,अजीत प्रताप सिंह, गिरजेश कुमार सिंह अविनाश चंद्र दुबे ,राकेश मिश्रा, सहित तमाम एआरपी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad