ज्ञानवापी मस्जिद पर अदालत के फैसले से संतुष्ट नजर आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह। कहा कोर्ट ने सोच समझ कर लिया फैसला। ASI से सर्वे कराने के फैसले का किया स्वागत।
मणिपुर की घटना पर बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह। कहा आजाद भारत की दुखद घटना। घटना घट चुकी है .. घटना निंदनीय है।
NDA में दोबारा शामिल हुए अनिल राजभर पर टिप्पणी से सांसद ने किया इनकार, कहा वह मेरा विषय नहीं है। इसे बढ़ा चढ़ाकर किया जा रहा है पेश। सांसद अनिल राजभर की NDA में वापसी से नहीं रखा इत्तेफाक।
INDIA गठबंधन पर सांसद ने की टिप्पणी। कहा गठबंधन की विचारधारा एक नहीं है। सत्ताधारियों के राज्यो में इनके इशू टकराएंगे। वेस्ट बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी की विचारधारा का होगा टकराव।
बृजभूषण ने सीमा हैदर की खबरों पर मीडिया पर कसा तंज। कहा यह कोई समाचार नहीं है। न्यूज देखता हूं तो मुझे लगता है मीडिया के पास कोई काम ही नहीं है।
प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने नंदनी नगर आए थे सांसद बृजभूषण शरण सिंह।