मंत्री के बाद अब गड्ढे में फंसी भाजपा सांसद की गाड़ी , समर्थकों ने लगाया धक्का
यूपी की सडकों को वर्ल्ड क्लास की सड़कें बनाने का दावा करते नही थक रहे हैं pwd मंत्री
जिस गांव में मंच से वर्ल्ड क्लास की सड़कें बनाने के दावे किये जा रहे थे उसी गांव में पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद अरुण सागर की गाड़ी गड्ढे में फंस जाती है। जहां एक ओर मंच से दावे किये जा रहे थे कि अब गांव-गांव वर्ल्ड क्लास सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सांसद की गाड़ी गांव की सडकों में बने गड्ढे में फंस जाती है। गांव बालों ने धक्का देकर बमुश्किल सांसद की गाड़ी को कींचड़ से बाहर निकाला। इससे पहले यूपी के वित्तमंत्री की गाड़ी भी शाहजहांपुर की सडकों के गड्ढे में फंस चुकी है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। सवाल ये है कि जब यूपी के pwd मंत्री जितिन प्रसाद के गृह जनपद की सडकों का ये हाल है तो यूपी के और जिलों की सड़कें कैसी होंगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है । एक तरफ यूपी के pwd मंत्री जितिन प्रसाद मंच से यूपी की सडकों को वर्ल्ड क्लास की सड़कें बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्ही की पार्टी के मंत्री और सांसद की गाड़ियाँ सडकों के गड्ढों में फंस रहीं हैं।