ग्राम प्रधान ने की पोखरे की जमीन पर पट्टा मुक्त कराने की शिकायत
दुधारा थाना पर सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना मंसूर के ग्राम प्रधान ने शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए ग्राम पंचायत के पोखरे को पट्टा धारक से मुक्त कराने की मांग की। अपने शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान हबीबुर्रहमान खान ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरैना में गाटा संख्या 342/०.515 जो कि गडही के रूप में दर्ज है। जिस पर कन्हैया लाल के पक्ष में पूर्व में मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टा हुआ था, जो अब पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद पट्टा धारक कन्हैयालाल द्वारा जबरिया ग्राम पंचायत के पोखरे में मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है और ग्रामीणों को मछली पकड़ने से मना किया जा रहा है जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है। साथ ही ग्राम पंचायत को राजस्व का घाटा हो रहा है। इसलिए उक्त गड़ही को कन्हैयालाल के कब्जे से मुक्त कराते हुए इसकी दोबारा नीलामी कराई जाए। जिससे ग्राम पंचायत को राजस्व प्राप्त हो सके। ग्राम प्रधान हबीबुर्रहमान ने प्रभारी अधिकारी थाना दिवस से कन्हैयालाल को मछली पकड़ने से मना करते हुए अवशेष मछली की नीलामी की कार्रवाई करने की मांग की है।