गैंगेस्टर द्वारा अपराध से अर्जित 8 लाख 98 हज़ार रुपये की जमीन को उप जिलाधिकारी सदर के मौजूदगी में किया गया जब्त
आपको बता दे पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज गैंगेस्टर अधिनियम के अभियुक्त सर्वेश कुमार द्विवेदी पुत्र इंद्रजीत द्विवेदी ग्राम पिथौरा बक्स हाइडिल कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती के विरुद्ध गौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 137 बटा 3 बटा 1 की रिपोर्ट पर तथा पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के उपरांत जिला अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग कर अभियुक्त सर्वेश कुमार द्विवेदी द्वारा खरीदे गए भूखंड को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान अभियुक्त के द्वारा अपराध से अर्जित बनकटा में सड़क के किनारे भूखंड को थानाध्यक्ष गौर बृजेंद्र प्रसाद पटेल व गौर पुलिस बल की उपस्थिति में तथा उप जिलाधिकारी सदर के मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है तथा उक्त भूमि पर जप्त करने का बोर्ड लगा दिया गया है।
