Type Here to Get Search Results !

डबल डेकर बस का अचानक से फटा टायर,सड़क पर जमा हो गयी भीड़

डबल डेकर बस का टायर फटने से हुआ बडा हादसा


डबल डेकर बस  नंबर UP78 DN 6336 जो बिहार से कानपुर जा रहे थी की आरके पैलेस के पास जो हरैया थाना क्षेत्र में पड़ता है बस का टायर फट जाने के कारण बस डिवाइडर क्रॉस कर उल्टी लेन में चली गया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर चालक व कंडक्टर को हल्की-फुल्की चोट आई है। थानाध्यक्ष मय उपनिरीक्षक नंदलाल सरोज हेड कांस्टेबल संजय तिवारी हेड कांस्टेबल राजाराम यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चालक व कंडक्टर को  एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भेजा गया तथा मौके पर हाइड्रा की मदद से बस  को एक किनारे  खड़ा करवाया गया। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। मौके पर बस में खलासी से वार्ता किया गया तो खलाशी द्वारा बताया गया कि कम्पनी की दूसरी बस आ रही है बस आने पर सभी यात्रियों को उसमे बैठा कर भेज दिया जाएगा।

मौके पर किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या नहीं है यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad