मुख्तार अंसारी के करीबियों की बढ़ी मुश्किल
मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी के साथ ही उनके गैंग से संबंध रखने वाले लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है इसी क्रम में आज मुख्तार अंसारी आईएस 191 गैंग से संबंध रखने वाले जाकिर हुसैन और विक्की के द्वारा बनाया गया मदरसा जो सदर कोतवाली इलाके के मुस्तफाबाद इलाके में था उसे गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोतवाली पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के साथ जाकिर हुसैन उर्फ विक्की ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाया था जिसके खिलाफ पिछले दिनों नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज था और उसी मामले में गैंगस्टर का मामला भी दर्ज हुआ था उसी मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख 39 हजार है वही इस की बाजार में कीमत करीब ₹1.5 करोड़ बताई गई है इस कार्रवाई के समय भारी पुलिस फोर्स क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में रही।
बताते चलें कि जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पर पहले दर्ज इसी मुकदमे में फरार होने पर इनाम भी घोषित किया गया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद इनाम खत्म हो गया और इस वक्त जाकिर हुसैन और विक्की जेल में निरूद्ध है।