आम आदमी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह नें आज बदायूं में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव क़ो लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह नें मीडिया से वार्ता कर सवालों के जवाब भी दिए
जोगीपुरा हाल में कार्यक्रम क़ो संबोधित कर आप नेता संजय सिंह नें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी लोक सभा चुनाव क़ो लेकर मंथन किया ।इस दौरान जिले के तमाम आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान संजय से नें मीडिया से वार्ता करते हुए सवालों के जवाब दिए उन्होने युसीसी पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर दिया गए आज के भाषण पर जवाब देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी पहले यूसीसी पर अपना स्टेंड क्लियर करे उसके वाद यूसीसी पर समर्थन की बात होगी और अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार क़ो यू सीसी लागू करना होता तो नौ साल में क्यों नही किया ।जब जब चुनाव आते हैं तभी भाजपा यूसीसी जैसे मुद्दे लेकर आती है भाजपा नौ साल से क्या भांग खाकर सोई हुई थी ।
आप नेता संजय सिंह नें पटना में हुई विपक्ष की रैली पर एक सवाल की क्या कांग्रेस पार्टी अध्यादेश पर अपना समर्थन नही देती है तो क्या आम आदमी महागठबंधन के साथ खड़ी होगी इस का जवाब देते हुए उन्होने कहा की हम देश के संविधान क़ो बचाने के लिए खड़ा हो रहे हम देश की संस्थानों क़ो बचाने के एकत्र हो रहे हैं लेकिन भाजपा द्वारा लाये गए काले अध्यादेश पर कॉंग्रेस पार्टी क़ो अपनी स्थिति क्लियर करनी पड़ेगी इस अध्यादेश पर कॉंग्रेस क्या सोचती है और उनके मन में दोहराय नही है तो अपनी बात रखने में क्या दिक्कत है ।
वहीं उन्होने अरविंद केजरीवाल के बंगले के आडिट क़ो लेकर कहा की देश में ईडी सीवीआई हंसी का पात्र बन गए हैं मुझे ईडी नें रिपोर्ट में जब मेरा नाम शामिल किया था तब मैने ईडी क़ो नोटिस भेजा तो उन्होने कहा की गलती से नाम शामिल हो गया इस पर संजय सिंह नें चुटकी लेते हुए कहा की अगर नीरव मोदी की जगह नरेन्द्र मोदी का नाम शामिल किया जाएगा तो माफी मांगेंगे ।